— वंशी चाचा सेतु के पास शुक्रवार को हुई थी दुर्घटना — कार व बाइक की सीधी टक्कर में लहूलुहान हुए थे पिता-पुत्र समेत तीन लोग — सुप्पी थाना क्षेत्र के मसाही गांव के रहनेवाले थे मृतक उदय शंकर सिंह व पुत्र आशुतोष सीतामढ़ी/सुप्पी. जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के वंशी चाचा सेतु के एप्रोच रोड में पेटिया माई स्थान के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार कार व बाइक की सीधी टक्कर में बुरी तरह जख्मी बाइक सवार पिता व पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक उदय शंकर सिंह(50 वर्ष) पिता स्व लीलाधर सिंह एवं पुत्र आशुतोष शंकर सिंह(20 वर्ष) सुप्पी थाना क्षेत्र के मसाही गांव के रहनेवाले थे. पिता व पुत्र की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. यह खबर सुनकर उनके शुभचिंतक मर्माहत हैं. शनिवार को जैसे ही पिता व पुत्र का शव पहुंचा, हर कोई गमगीन हो गया. परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. परिजन चीत्कार करने लगे. — पत्नी बेसुध, शुभचिंतकों ने कहा- बड़ा अनर्थ हो गया पति व पुत्र के गम में पत्नी रंजना सिंह पूरी तरह से बेसुध हो गयी है. गम इतना भारी है कि एक तरफ पति को खो दिया, तो दूसरी तरह इकलौते पुत्र को. शुभचिंतकों ने कहा, यह बड़ा अनर्थ हो गया, भगवान ने यह क्या कर दिया?. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, उदय शंकर सिंह, पुत्र आशुतोष शंकर सिंह के साथ बाइक(बीआर 06 एएफ 2216) पर सवार होकर बीमार पुत्री से मिलने सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले के ब्रह्मपुरी जा रहे थे. पेटिया माई स्थान के पास तेज रफ्तार कार(बीआर 31 एके5838) की बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें पिता व पुत्र के अलावा कार में सवार बैरगनिया थाना क्षेत्र के मसहां नरोत्तम गांव निवासी कैलाश गिरी के पुत्र रवि रंजन कुमार (25 वर्ष) बुरी तरह जख्मी हो गये. गंभीर रुप से जख्मी पिता व पुत्र का इलाज मुजफ्फरपुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. — निजी स्कूल के संचालक थे उदय शंकर परिजनों ने बताया कि उदय शंकर सिंह लगभग तीन दशकों से शिक्षण कार्य से जुड़े हुए हुए थे. वर्तमान में सुप्पी प्रखंड के मड़पा गांव में कीड्स केयर नामक निजी स्कूल के संचालक थे. उनका इकलौता पुत्र आनंद शंकर पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था. शिक्षा के क्षेत्र में उदय शंकर सिंह अपने इलाके में खासा लोकप्रिय थे.
संबंधित खबर
और खबरें