सीतामढ़ी. वित्तरहित-अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा की बैठक शुक्रवार को जिला सचिव सत्येंद्र प्रसाद मिश्रा के आवास पर प्रो शशि भूषण सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सभी वित्तरहित संस्थानों के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम वित्तरहित शिक्षा नीति के सफल पुतला दहन कार्यक्रम की सफलता को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया. सचिव ने कहा कि यदि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व बिहार सरकार वित्तरहितों के सभी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रो मो शाह आलम, प्रो एबी उपाध्याय, प्रो दिलीप शाही, प्रो मदन मोहन मिश्रा, प्रो अचीता नंद प्रसाद, प्रो अल्पना कुमारी, प्रो गीता कुमारी व विरेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें