मेजरगंज. स्थानीय विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार के आवेदन पर थाने में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में अखरडीहा निवासी शेख हजरत, रघुनाथपुर के सुबोध सहनी, भलोहिया चौक निवासी सुखनंदन कुमार, विशंभरपुर नन्हकार के उपभोक्ता स्व अशर्फी राय के पुत्र नीतेश कुमार, उपभोक्ता स्व दशरथ राय के पुत्र शिवजी राय तथा जवाहर राय को आरोपित किया गया है. इन सभी के विरुद्ध अलग-अलग राशियों में जुर्माना भी तय किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें