सोनबरसा. थाना क्षेत्र के चिलड़ी गांव में शनिवार रात चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या मामले में चौकीदार के फर्द बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. घटना की पुष्टि करते हुए चौकीदार रामप्रीत राउत के बयान में बताया गया है संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली कि चिलड़ी गांव से उत्तर पइन टोला के समीप रामईश्वर महतो के घर के सामने सोनेलाल महतो को गोली मार दी गई है. घटना रात करीब 9:30 बजे की है. हनुमान चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. उनके साथ परिवार के लोग भी थे. थाना को खबर देने के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सोनेलाल बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी पीछे से आए बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
संबंधित खबर
और खबरें