सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी गांव के सटे पश्चिमी पोखर से गुरुवार को जंग बहादुर राय के 35 वर्षीय पुत्र अभय कुमार की हत्या मामले में मृतक के भाई रंभू कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी मे ग्रामीण सुबोध पासवान, ललन पासवान, राजीव पासवान, रौशन कुमार सहित दो अज्ञात व्यक्ति को आरोपित किया गया है. बताया है कि ग्रामीण बैद्यनाथ पासवान के साथ मेरा भाई अभय कुमार सोया हुआ था. इसी दौरान सभी आरोपी वहां पहुंचकर लाठी-डंडे से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. मारपीट के दौरान मेरे भाई अभय की मौत हो गयी. आशंका है कि आरोपी मेरे भाई के शव को उठाकर पोखर मे डाल दिया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बताया कि आरोपी का जख्मी बैद्यनाथ पासवान के साथ मुख्य रूप से खेत जोतने को लेकर विवाद चल रहा था. साथ होने के कारण आरोपी अभय कुमार की मारपीट मे मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें