sitamarhi: 40 घंटे बाद भी नहीं बुझ सकी साइकिल दुकान में लगी आग
अभी भी गोदाम से आग व धुआं लगातार निकल रहा है.
By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:48 PM
सीतामढ़ी. शहर के बीचों बीच कोट बाजार बहृमस्थान स्थित बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम सह प्रभास साइकिल स्टोर दुकान में गुरुवार की देर रात 11.30 बजे अचानक लगी भीषण आग शनिवार की दोपहर तक करीब 40 घंटे बाद भी नहीं बुझ पायी है. अभी भी गोदाम से आग व धुआं लगातार निकल रहा है. वैसे जेसीबी मशीन व करीब एक दर्जन मजदूरों के द्वारा धीरे-धीरे गोदाम में पूरी तरह से जल चुके टायर, ट्यूब, पैंडल, साइकिल रिंग व अन्य पार्ट पुर्जा को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. आगलगी के कारण पास बनी मंदिर व आसपास के घरों में भी नुकसान देखी गयी है.
बताया कि दुकान सह गोदाम बीच बाजार में होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी बारी-बारी से वहां पहुंचकर गोदाम में लगी आग के ऊपर पानी डालना पड रहा था. एक फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी होने के बावजूद जगह कम होने के कारण हम एक साथ पानी नहीं डाल पा रहे थे. वही टायर ट्यूब व अन्य ज्वलनशील सामान रहने के कारण आग बहुत तेजी से गोदाम के अंदर फैल गया. वही आग का तापमान अधिक होने के कारण पानी डालने में भी काफी परेशानी हो रही थी.
गोदाम में गार्ड नहीं रहने के कारण हुई परेशानी
नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची तो गोदाम के अंदर आग तेजी से फैल रही थी. गोदाम का शटर में लगे ताला को खोलने का प्रयास किया गया. लेकिन आग तेज होने के कारण गेट का ताला नहीं खोला जा सका. बाद में जेसीबी व बुलडोजर बुला कर शटर व ताला का तोड़ा गया. तब जाकर फायर ब्रिगेड की पानी से भरे टैंकर के द्वारा पानी डालने का काम शुरू हुआ. बताया कि पहली बार मालूम हुआ कि वहां कई गोदाम और भी है. आग लगने वाली मकान के पास ही एक दाल गोदाम हैं. बताया कि अगर गोदाम के बाहर गार्ड या चौकीदार की ड्यूटी लगायी गयी रहती तो नुकसान कम होता. समय पर गोदाम में लगे शटर का ताला नहीं खुलने के कारण नुकसान ज्यादा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .