Sitamarhi : पुनौरा में पूर्व के विवाद में अंधाधुंध गोलीबारी, दो जख्मी

पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी गांव में शुक्रवार की देर रात पूर्व के विवाद में एक स्थानीय युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध गोलीबारी की.

By RANJEET THAKUR | July 5, 2025 10:26 PM
an image

सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी गांव में शुक्रवार की देर रात पूर्व के विवाद में एक स्थानीय युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस दौरान गोली लगने से दो युवक जख्मी हो गया. गंभीर रुप से जख्मी स्थानीय निवासी असद अली एवं उबैद अंसारी को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दिया. जख्मी असद अली ने बताया कि आरोपी गांव के वार्ड नंबर आठ का रहने वाला है. पूर्व से छोटी-छोटी बातों को लेकर उससे विवाद चल रहा था. हाल-फिलहाल में चचेरे भाई से आरोपी का विवाद हुआ था. आरोपी शराब के नशे में गांव के सड़क पर आने वाले लोगों के साथ कहा-सुनी व गाली-गलौज कर रहा था. जिसका मेरे चचेरे भाई ने विरोध किया. जिसको लेकर विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर जब हम कुछ साथियों को लेकर मुहर्रम का रिहर्सल कर रहे तो आरोपी अपने चार-पांच साथियों के साथ पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दिया. फायरिंग होने पर सभी इधर-उधर भागने लगे. फायरिंग की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण अपने अपने घरों में भागने लगे. जख्मी युवकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि गोली मारने के बाद भी आरोपी घर में घुसकर तोड़फोड़ किया. उधर, इय घटना को लेकर दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति बनी है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित बताया है. विधि-व्यवस्था को लेकर गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version