विधायक ने 15 करोड़ की लागत से बनने वाले दो पुल का किया शिलान्यास

स्थानीय विधायक दिलीप राय ने रविवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत करीब 15 करोड़ की लागत से बनने वाले दो पुल का शिलान्यास किया.

By VINAY PANDEY | August 3, 2025 7:36 PM
an image

पुपरी. स्थानीय विधायक दिलीप राय ने रविवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत करीब 15 करोड़ की लागत से बनने वाले दो पुल का शिलान्यास किया. बताया गया कि एक पुल का निर्माण प्रखंड के हरदिया पंचायत अंतर्गत अधवारा नदी के रामपुर विजय राय टोल घाट व दूसरा पुल का निर्माण रामनगर बेदौल पंचायत के परसौनी गांव स्थित नदी घाट पर होगा. रामपुर विजय राय टोल घाट पर शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया गया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे के हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. सुरसंड विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने सड़क, पुल, पुलिया व भवन आदि क्षेत्रों में काफी विकास का काम हुआ है. कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किये गए वादा को पूरा किया गया है. इस दोनों पुल के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी. जल्द हीं निर्माण कार्य शुरू होगा. इससे पूर्व विजय राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. बाद में विधायक ने अतिथियों को पाग व शॉल से सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रमुख मो मुर्तुजा ने किया. मौके पर मुखिया राजन कुमार, विजय कुमार यादव, अजित कुमार, रामजन्म ठाकुर, पूर्व मुखिया रामा शंकर साह, प्रभात कुमार चंदन, सुशील यदुवंशी, पप्पू मल्लिक, जीवनेश्वर यादव, सुरेश महतो व सरोज पासवान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version