दोपहर दो से 3.10 बजे के बीच होगा मां जानकी मंदिर का शिलान्यास

आगामी आठ अगस्त को जगज्जननी मां जानकी की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम में बनने वाले मां सीता के भव्य एवं दिव्य मंदिर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आधारशिला रखेंगे.

By VINAY PANDEY | July 23, 2025 7:32 PM
an image

सीतामढ़ी आगामी आठ अगस्त को जगज्जननी मां जानकी की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम में बनने वाले मां सीता के भव्य एवं दिव्य मंदिर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आधारशिला रखेंगे. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसको लेकर पिछले दिनों केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पुनौरा धाम का दौरा किया था. इस दौरान पुनौरा धाम के महंत कौशल किशोर दास से बातचीत कर विद्वानों से शुभ मुहूर्त निकलवाने की सलाह दी गयी थी. उसी आलोक में महंत कौशल किशोर दास की अध्यक्षता में बुधवार को विद्वान पंडितों एवं जिले के प्रमुख साधु-संतों की बैठक हुई. इसमें विद्वान पंडितों ने श्रावण शुक्ल चतुर्दशी उपरांत पूर्णिमा तिथि, आठ अगस्त, शुक्रवार को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र व वृश्चिक लग्न में दोपहर दो से 3.10 बजे तक भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त निश्चित किया.

विधि-विधान एवं मुहूर्त के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी. संत-महंतों ने अपने-अपने विचार रखे व सलाह दी. महंत मनमोहन कौशिक ने कहा कि माता जानकी की सखी माता कमला, विमला, दुधमती, गंगा, लक्ष्मणा गंगा, उर्विजा कुंड एवं गंगाजल को कलश में आमंत्रित करके पूजन किया जायेगा. सभी संत-महंतों ने शुकदेव दास जी महाराज, महंत राम उदार दास, महंत प्रभु शरण दास, मुठिया बाबा, बाबा दिनेश दास, संत भूषण दास, संत राम कुमार दास ने एकमत होकर कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण में हम समस्त मिथिला वासी संत तन-मन-धन से अपना योगदान देंगे. सभी पूजन सामग्री को उपहार स्वरूप देंगे. विश्वमोहन दास जी महाराज पातेपुर, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड सदस्य ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में संत-महंत उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनायें. जिले एवं बाहर के संतों को भी सादर आमंत्रित करें.

राज्य सरकार व प्रशासन को महंत देंगे शुभ मुहूर्त की जानकारी

महंत कौशल किशोर दास ने बताया कि शुभ मुहूर्त की सूचना राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को दी जायेगी. बैठक में महंत कौशल किशोर दास जी के उत्तराधिकारी शिष्य रामकुमार दास, सीता रसोई के प्रबंधक शेषाद्री जी, विमल शरण दास महाराज, प्रभु शरण दास, संत भूषण दास, रामकुमार दास, राम अवतार दास, दिनेश दास, मुठिया बाबा, रामलीला दास, लक्ष्मण शरण, दिनेश चंद द्विवेदी, आग्नेय कुमार, संजीव कुमार, आचार्य पंडित भुवनेश्वर मिश्र, मंदिर के पुरोहित पंडित चंद्रमोहन मिश्रा, पंडित मुकुंद मिश्रा काशी के आचार्य इत्यादि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version