नानपुर. पुपरी-सैदपुर हाइवे पथ के मोहनी महुआ गाछी बाजार पर तेजगति से आ रही टेंपो के अचानक पलट जाने से चार लोग जख़्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को डॉ रामशंकर प्रसाद के निजी क्लिनिक मे ले जाया गया. जिसमें गंभीर रूप से जख़्मी रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गयघट गांव निवासी गौतम कुमार व जाले थाना क्षेत्र के चंदौना निवासी आशा देवी को सदर अस्पताल रेफर क़र दिया गया. बताया गया कि रून्नीसैदपुर से सवारी लेकर टेंपो पुपरी की ओर जा रही थी, इस क्रम में |महुआ गाछी बाजार पहुंचते ही चालक को नींद आने के कारण गाड़ी को गलत दिशा में जाते देख उसमें बैठे लोग चिल्लाने लगे. इसपर अचानक चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे गाड़ी पलट गयी. आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला. |इसी बीच नानपुर थाना की 112 की पुलिस टीम ने पहुंचकर घायलों को बगल के चिकित्सक डॉ राणाशंकर प्रसाद के क्लिनिक मे ले गए. घायलों में गौतम व आशा देवी समेत अंकित कुमार व कौशल किशोर का नाम शामिल है. घटना के बाद चालक फरार हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें