रून्नीसैदपुर. थाने की पुलिस ने खड़का गांव के पास से तीन लीटर विदेशी शराब के साथ बाइक सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के पचनौर गांव निवासी भिखारी राम के पुत्र प्रेम कुमार, फूल मोहम्मद के पुत्र मो शाहिद, खड़का गांव निवासी मो मुस्तफान के पुत्र मो शहमद एवं मो सुभानी के पुत्र मो शमशाद के रूप में की गयी है. तलाशी के क्रम में एक बाइक की डिक्की से 750 एमएल का तीन बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. जबकि दूसरे बाइक पर सवार मो शहमद व मो शमशाद की तलाशी के क्रम में दोनों युवक के कमर से खोसा हुआ 375 एमएल का एक-एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के उपरांत चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें