sitamarhi news: कल पुनौरा धाम में करवाया जायेगा 101 बरुओं का नि:शुक्ल उपनयन संस्कार

कल सात जनवरी को जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम के सीता प्रेक्षागृह में परशुराम सेना, सीतामढ़ी द्वारा जिले के विभिन्न गांवों के 101 से अधिक बरुओं का नि:शुल्क उपनयन संस्कार करवाया जायेगा.

By VINAY PANDEY | April 5, 2025 10:03 PM
feature

सीतामढ़ी. कल सात जनवरी को जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम के सीता प्रेक्षागृह में परशुराम सेना, सीतामढ़ी द्वारा जिले के विभिन्न गांवों के 101 से अधिक बरुओं का नि:शुल्क उपनयन संस्कार करवाया जायेगा. जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा व सेना के संस्थापक ऋषि झा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष पहली बार परशुराम सेना की ओर से इस नेक कार्य की शुरुआत की गयी थी. पिछले वर्ष 51 बरुओं का उपनयन संस्कार करवाया गया था. इस बार 101 बरुओं के परिजनों द्वारा निबंधन करवाया गया है. यदि और भी बरुआ आते हैं, तो उनके लिये भी व्यवस्था की गयी है. ऋषि झा ने बताया कि इस नि:शुल्क उननयन संस्कार के आयोजन के पीछे का उद्देश्य यह है कि समाज के आर्थिक रूप से वैसे कमजोर वर्ग के बच्चों के माता-पिता को सहयोग करना है, जो आर्थिक कमजोरी के कारण समय पर अपने बच्चों का उपनयन नहीं करवा पाते हैं. बताया कि सुबह से ही कार्यक्रम की शुरुआत हो जायेगी. पूरे विधि-विधान से उपनयन संस्कार करवाया जायेगा. सभी के लिये भोजन की व्यवस्था की गयी है. वहीं, दोपहर से मुजफ्फरपुर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष व संस्थापक ने समाज के लोगों से उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मौके पर कुश मिश्रा, आशीष ठाकुर, अंशु झा, प्रभात झा, प्रिंस तिवारी, सुजीत झा, मृत्युंजय झा, अखिलेश झा व सुभाष झा समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version