Bihar Crime: सीतामढ़ी में दोस्त बना दुश्मन, इंटर के छात्र को सिर में मारी गोली

Bihar Crime: सीतामढ़ी में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. गुरुवार शाम शहर के व्यस्त इलाके में इंटर के छात्र को सिर में गोली मार दी गई. छात्र की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने दो संदिग्ध साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

By Prashant Tiwari | July 4, 2025 4:27 PM
an image

Bihar Crime, मृणाल कुमार: बिहार के सीतामढ़ी जिले में गुरुवार देर शाम इंटर के एक छात्र को सिर में गोली मारने की घटना सामने आई है.  बताया जा रहा है कि इस घटना को मेहसौल थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास स्थित शिव मंदिर के पीछे अंजाम दिया गया. गोली लगने से घायल छात्र की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह गांव निवासी विजय महतो के 17 वर्षीय पुत्र सुशिल के रूप में हुई है. वह इंटर के साइंस स्ट्रीम का छात्र है और शहर में रहकर पढाई करता है.

सिर में लगी गोली, हालत गंभीर

घटना के बाद छात्र को उसके साथियों ने जल्द से जल्द रिंग बांध में स्थित एक नीजि नरसिंग होम पहुंचाया. नरसिंग होम के डॉक्टर वरुण कुमार ने बताया कि सुशिल को सिर के बाएं हिस्से में गोली मारी गई है. हालत गंभीर होने के कारण सुशिल को हायर सेंटर भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ रामकृष्ण और मेहसौल के थानाध्यक्ष फैराज हुसैन मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी.

पुलिस को दोस्तों पर है शक 

पुलिस ने घटनास्थल से दो साथियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का संदेह है कि आपसी विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घायल छात्र के एक साथी अनमोल कुमार ने बताया कि शाम में जब वह अपने लॉज से बाहर निकला तो देखा कि लॉज के बहार सुशिल खून से लथपथ पड़ा था. इसके बाद वह अपने दोस्त शिवम के साथ मिलकर उसे अस्पताल लेकर गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परिवार में मचा कोहराम

परिजनों ने बताया कि सुशिल चार बहनों का इकलौता भाई है. पिता विजय महतो ने बताया कि सुशिल पढाई में बहुत अच्छा है और सीतामढ़ी में कोचिंग के लिए रह रहा था. एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि छात्र को पास से गोली मरी गई है. शुरूआती जांच में उसके साथियों का नाम सामने आया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में लगी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना के मौर्या होटल में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, होगा नए अध्यक्ष का ऐलान

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version