Sitamarhi: गैरेज मिस्त्री की वर्कशाप में हत्या, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

वर्कश़ाप में गैरेज मिस्त्री राम ईश्वर राय उर्फ दुआ मिस्त्री की हत्या कर दी गयी.

By DIGVIJAY SINGH | June 14, 2025 6:57 PM
an image

-शुक्रवार की शाम बेटे से बोला- सब्जी लेकर आ रहे हैं -दोबारा फोन करने पर मोबाइल का स्वीट ऑफ मिला शिवहर . वर्कश़ाप में गैरेज मिस्त्री राम ईश्वर राय उर्फ दुआ मिस्त्री की हत्या कर दी गयी. स्थानीय रंगा साह मिल वाली गली के वार्ड नंबर छह स्थित वर्कशाॅप में उसका शव मिला. वह नगर के वार्ड नंबर- 20 के रामचंद्र राय का पुत्र था. स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह पहुंचकर जांच में जुट गये. राम ईश्वर राय उर्फ दुआ मिस्त्री पवन मोटर गैरेज में काम करता था. शुक्रवार शाम सात बजे उसके 15 वर्षीय पुत्र ने फोन किया. फोन पर मिस्त्री ने थोड़ी देर में सब्जी लेकर आने की बात कही. आने में देर होने पर दोबारा फोन करने पर मोबाइल का स्वीच ऑफ मिला. शनिवार को सुबह छह बजे उसका पुत्र साइकिल लाने वर्कशाॅप पहुंचा, तो दरवाजा खुला मिला. उसके पिता जमीन पर मृत पड़े थे. गले में दाग और शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान बने थे. छत में गमछा लटका हुआ था. घटना देखकर वह रोते हुए घर पहुंचा. परिजनों को घटना की सूचना दी. इसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह मिलनसार और मेहनती था. किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी. दुआ मिस्त्री तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके छोटे-छोटे तीन पुत्र और एक पुत्री है. कोट- प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है. मामले की जांच की जा रही है. राम ईश्वर राय उर्फ दुआ मिस्त्री की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें हत्या के मामले में दो व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया है. उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. रणधीर कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version