सीतामढ़ी. श्री लक्ष्मी हाइ स्कूल के वर्ष 1975 बैच के पूर्व छात्र-छात्राओं ने 50 वर्ष बाद नगर उद्यान के सामने नवनिर्मित श्रद्धानंद अनाथालय के सभागार में स्वर्ण जयंती समारोह मनायी. मुख्य अतिथि के रूप में परिहार विधायक गायत्री देवी व 1975 बैच के छात्र रहे एनआरआइ रवि चतुर्वेदी (अमेरिका) का छात्र-छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया. केक काटकर खुशियां मनायी गयी. पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यार्थी जीवन के संघर्षों की कहानी को वर्तमान छात्र-छात्राओं के बीच साझा किये. उस दौर के प्राचार्य स्व नंदलाल राम एवं स्व मुक्तिनाथ सिंह के प्रति छात्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उक्त बैच के छात्र रहे पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी. पूर्व छात्र व नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि 1975 बैच के छात्रों ने सीतामढ़ी का नाम देश-दुनियां में रौशन किया है. मौके पर सभी को स्वादिष्ट व्यंजन परोसा गया. पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर 50 वर्ष पूर्व के गीतों से सबका मनोरंजन किया. कार्यक्रम में सभी छात्र अपनी पत्नी व छात्राें अपने पति के साथ शामिल थे. कार्यक्रम में हैदराबाद से भास्वती भट्टाचार्य, दिल्ली से मिथिला श्रीवास्तव, सुपौल से अयूब खान, प्रतिमा साह, सीमा सरकार, प्रकाश कुमार, नेपाल से अवधेश कुमार सिंह, पूर्व बैंक प्रबंधक पंकज कुमार श्रीवास्तव, पूर्व विकास अधिकारी विनय कुमार, रघुनाथ यादव, सुरेश सिकारिया, मंजर आलम, बाबर खान, मो निसार, नवीन प्रभात, सुनील श्राफ व मलय कुमार समेत अन्य शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें