Sitamarhi News: पुनौरा धाम में जल्द बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर, नित्यानंद राय का बड़ा ऐलान

Sitamarhi News: बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा है कि बहुत जल्द सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में मां सीता के जन्मस्थान पर भव्य मन्दिर का निर्माण होगा. आने वाले दिनों में अयोध्या जितना श्रद्धालु यहां भी आयेंगे और सनातन का झंडा बुलंद होगा.

By Paritosh Shahi | March 26, 2025 2:25 PM
an image

Sitamarhi News: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को कहा कि देशवासियों को ‘राम’ भी चाहिए और ‘रोटी’ भी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार के सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर निर्माण की भी बात कही. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण भी कराया और रोजगार देकर रोटी भी दी, जिसके कारण देश से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए.

मंदिर से मजबूत होगा सनातन संस्कृति- राय

नित्यानंद राय ने आगे कहा, “भगवान राम के बिना मां सीता कहां और मां सीता के बिना भगवान राम कहां? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीता मईया के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की है. पुनौरा धाम में भव्य मंदिर बनेगा और राम की अयोध्या में भव्य मंदिर और सीता मां के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर हमारे सनातन संस्कृति को मजबूत करेगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा.”

क्या मान्यता है?

बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में मां जानकी जन्मभूमि मंदिर है, जिसे पुनौरा धाम के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि माता सीता का जन्म इसी स्थान पर हुआ था. इससे जुड़ी कथा है कि मिथिला में एक बार भीषण अकाल पड़ा और वहां के पुरोहित ने राजा जनक को खेत में हल चलाने की सलाह दी. जब राजा जनक हल चला रहे थे, तब जमीन से मिट्टी का एक पात्र निकला, जिसमें माता सीता शिशु अवस्था में थीं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हर साल आते हैं लाखों श्रद्धालु

पुनौरा धाम आस्था का केंद्र है. फिलहाल रामायण कोरिडोर के अंतर्गत अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक निश्चित रूप से जानकी की जन्मभूमि के दर्शन के लिए पुनौरा धाम पहुंचते हैं. मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिला के पुनौरा धाम मंदिर के आसपास बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं के विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए हाल ही में सरकार ने बड़ी राशि उपलब्ध कराई है.

इसे भी पढ़ें: CBI के रडार पर NHAI के कई और अधिकारी, डाक्यूमेंट्स से मिले अहम सुराग

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version