हवाला नेटवर्क का बिहार कनेक्शन: नेपाल के गौर बॉर्डर पर युवक की गिरफ्तारी से हुआ सनसनीखेज खुलासा

Hawala Network Exposed: सीतामढ़ी जिले से सटे नेपाल के गौर बॉर्डर पर एक गिरफ्तारी हुई है और इस गिरफ्तारी से सनसनीखेज राज का खुलासा हुआ है. यह मामला हवाला नेटवर्क से जुड़े होने के कारण खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

By Rani | July 11, 2025 11:09 AM
an image

Hawala Network Exposed: सीतामढ़ी जिले से सटे नेपाल के गौर बॉर्डर पर एक गिरफ्तारी हुई है और इस गिरफ्तारी से सनसनीखेज राज का खुलासा हुआ है. यह मामला हवाला नेटवर्क से जुड़े होने के कारण खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर भारतीय और नेपाली क्षेत्रों में बराबर हवाला के पैसे जब्त किए जाते हैं. यह कारोबार बहुत पुराना है. हालांकि इसको लेकर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां चौकस रहती हैं. बावजूद इसके हवाला कारोबार पर पूरी तरह ब्रेक लगाना संभव नहीं हो पा रहा है. बता दें कि ताजा मामला सीतामढ़ी जिले से सटे नेपाल के गौर बॉर्डर की है. यहां से हवाला के 12.73 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

बॉर्डर पर धराया युवक

जानकारी मिली है कि सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय स्थित भंसार (कस्टम) कार्यालय के निकट से गुरुवार एक युवक को हवाला के 12.73 लाख रुपये के साथ रौतहट सशस्त्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान नेपाल के सरलाही जिला अंतर्गत रामनगर गांव पालिका- 2 निवासी चंदन पंडित (39) के रूप में हुई है. इसकी जानकारी रौतहट जिला प्रहरी निरीक्षक रुद्र कंडेल ने दी है.

भारत से जा रहा था नेपाल

जिला प्रहरी निरीक्षक रुद्र कंडेल ने बताया कि एक व्यक्ति बाइक (बीआर 03 जे 9543) से भारत के बैरगनिया की तरफ से नेपाल के गौर शहर की ओर रहा था. इसी दौरान गौर भंसार कार्यालय के समीप तैनात रौतहट सशस्त्र पुलिस को उस पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू की. इस दौरान उसके बाइक की डिक्की से 12.73 लाख रुपये बरामद हुए. इनमें 9 लाख 28 हजार 5 सौ नेपाली करेंसी और 2 लाख 15 हजार 500 भारतीय करेंसी शामिल है. बताया गया है कि उक्त राशि के संबंध में वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने की वजह से बाइक समेत हवाला राशि जब्त कर रौतहट जिला पुलिस कार्यालय को सौंप दिया गया है.

रोजाना करोड़ों का धंधा

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में बहुत पहले से ही भारतीय क्षेत्र से हवाला द्वारा करेंसी का विनिमय किया जाता है. हवाला के माध्यम से रोजाना करोड़ों का कारोबार होता है. इसके लिए भारतीय और नेपाली पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर इन कारोबारियों का नेटवर्क तोड़ने में जुटी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हवाला के माध्यम से करेंसी एक्सचेंज

बता दें कि बॉर्डर से सटे बाजारों में भारतीय-नेपाली करेंसी की अदला-बदली का धंधा काफी पुराना है. हवाला के माध्यम से करेंसी एक्सचेंज होता है. जान लें कि नेपाल तराई सहित कुछ क्षेत्रों में भारतीय करेंसी के रूप में सिर्फ छोटे नोटों का चलन है. 2000 और 500 के भारतीय नोट नेपाल में मान्य नहीं है, जिस कारण इस प्रकार के कारोबार में तेजी आ गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में बन रहा सांस्कृतिक हाट, 48.96 करोड़ रुपये होंगे खर्च

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version