मवि, बनवारी के प्रधान शिक्षक को 4.21 लाख का अर्थदंड

जिले के बैरगनिया प्रखंड के मिडिल स्कूल, बनवारी के प्रधान शिक्षक पर चार लाख 21 हजार 704 रूपये का अर्थदंड लगा है.

By VINAY PANDEY | July 22, 2025 7:26 PM
feature

सीतामढ़ी. जिले के बैरगनिया प्रखंड के मिडिल स्कूल, बनवारी के प्रधान शिक्षक पर चार लाख 21 हजार 704 रूपये का अर्थदंड लगा है. एमडीएम डीपीओ ने उन्हें अर्थदंड की राशि विभागीय खाते में जमा कराने का आदेश दिया है. बताया गैस है कि बैरगनिया प्रखंड के नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी ने 25 जून 25 को उक्त स्कूल का औचक निरीक्षण किया था. उनकी रिपोर्ट पर विभिन्न अनियमितताओं को लेकर एडीएम के डीपीओ ने प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा था. जवाब में प्रधान शिक्षक ने कहा था कि निरीक्षण के दिन पूजा के चलते स्कूल की टूटी चहारदीवारी होकर अधिकांश बच्चे भाग गए थे. इसी कारण भौतिक रूप से काफी कम बच्चे थे. उनके स्पष्टीकरण को डीपीओ ने संदेहास्पद मानकर खारिज कर दिया है. साथ ही अधिक बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर एमडीएम में गड़बड़ी के आरोप में प्रधान शिक्षक पर 421704.00 रूपये का अर्थदंड लगाया है और इसे संबंधित खाते में जमा कराने का आदेश दिया है. अन्यथा वेतन से वसूल करने की चेतावनी दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version