सीतामढ़ी. जिले के बैरगनिया प्रखंड के मिडिल स्कूल, बनवारी के प्रधान शिक्षक पर चार लाख 21 हजार 704 रूपये का अर्थदंड लगा है. एमडीएम डीपीओ ने उन्हें अर्थदंड की राशि विभागीय खाते में जमा कराने का आदेश दिया है. बताया गैस है कि बैरगनिया प्रखंड के नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी ने 25 जून 25 को उक्त स्कूल का औचक निरीक्षण किया था. उनकी रिपोर्ट पर विभिन्न अनियमितताओं को लेकर एडीएम के डीपीओ ने प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा था. जवाब में प्रधान शिक्षक ने कहा था कि निरीक्षण के दिन पूजा के चलते स्कूल की टूटी चहारदीवारी होकर अधिकांश बच्चे भाग गए थे. इसी कारण भौतिक रूप से काफी कम बच्चे थे. उनके स्पष्टीकरण को डीपीओ ने संदेहास्पद मानकर खारिज कर दिया है. साथ ही अधिक बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर एमडीएम में गड़बड़ी के आरोप में प्रधान शिक्षक पर 421704.00 रूपये का अर्थदंड लगाया है और इसे संबंधित खाते में जमा कराने का आदेश दिया है. अन्यथा वेतन से वसूल करने की चेतावनी दी है.
संबंधित खबर
और खबरें