Sitamarhi : विधायक ने बथनाहा में कृषि उत्थान केंद्र का किया उद्घाटन
किसान रामविनय कुशवाहा द्वारा कृषि उत्थान केंद्र का उद्घाटन स्थानीय विधायक ई अनिल कुमार राम द्वारा फीता काटकर किया गया.
By RATIKANT JHA | July 12, 2025 8:25 PM
बथनाहा.
प्रखंड मुख्यालय स्थित बथनाहा पूर्वी पंचायत के सोनमा गांव में किसान रामविनय कुशवाहा द्वारा कृषि उत्थान केंद्र का उद्घाटन स्थानीय विधायक ई अनिल कुमार राम द्वारा फीता काटकर किया गया. विधायक ने कहा कि वर्तमान परिवेश रासायनिक खादों के प्रयोग से खेतों की उर्वरक शक्ति कमजोर होने के साथ ही मानव समूह पर इसका कुप्रभाव पड़ता है. इससे बचने के लिए उन्होंने किसानों को बर्मी कंपोस्ट खाद की उपयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के उत्पादन केंद्र के संचालन से न केवल किसानों को फायदा होगा, बल्कि बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. वहीं, जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मनोहर पंजिकार किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कम लागत में अच्छी उपज के लिए बर्मी कंपोस्ट खाद किसानों घर घर उत्पादन व उपयोग करना चाहिये. जलवायु परिवर्तन के कारण समय से वर्षा में काफी कमी आयी है. ऐसी स्थिति में खेतों की नमी खत्म हो गयी है. खेतों में नमी एवं उर्वरक शक्ति बनाए रखने में बर्मी कंपोस्ट खाद कारगर साबित होता है और इसके तैयार करने में रासायनिक खादों के खरीदने से बहुत कम लागत पड़ता है. उन्होंने किसानों से सभी फसलों में बर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग कर रासायनिक खादों दुष्परिणाम से बचने की सलाह दी. मौके पर किसान राम कुमार सिंह, सत्येंद्र साह, बहादुर सिंह, रामश्रेष्ठ सिंह, सुधीर झा व रामेश्वर दास समेत दर्जनों किसान एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .