सीतामढ़ी. शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज परिसर में 18 से 24 तक आयोजित होनेवाले सात दिवसीय संगीतमय महाशिवपुराण कथा यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश शोभायात्रा के साथ हुआ. भारत जागृति सेवा ट्रस्ट वाराणसी से आए महात्मा सतीश जी के संयोजकत्व में संध्या 4 बजे से नगर में कॉलेज परिसर से निकली शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु गांधी चौक, बसुश्री चौक, कोट बाजार, जानकी स्थान, लोहापट्टी, सरावगी चौक व गांधी चौक होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे. इस दौरान हाथों में मंगल कलश व ध्वज लिए मातृ शक्ति हर-हर महादेव व जय सियाराम के नारे लगा रहे थे. रथ पर सवार भगवान शिव की झांकी व शिव लिंग आकर्षण का केंद्र बना था. बताया गया कि देवाधिदेव महादेव की कथा वाचन को लेकर कथा वाचिका बहन सुमनांजली जोशी जानकी जन्मभूमि पर पधार चुकी है. संयोजक सतीश जी महाराज ने बताया कि पंजाब प्रांत से माता सीता जन्मभूमि पर महादेव की कथा दिव्य अलौकिक आनंद से परिपूर्ण होगी. उन्होंने सभी सनातनी श्रद्धालुओं से कथा श्रवण हेतु आने का आग्रह किया. मंगल कलश यात्रा में कथा संयोजक धर्माचार्य महात्मा सतीश, सह संयोजक सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार, दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार, निरंजन सिंह चौहान, नंदलाल ठाकुर, पूर्व नगर विधायक सुनील कुशवाहा, शिवनाथ प्रसाद समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें