सोनबरसा. सोनबरसा पंचायत में पंचायत पुस्तकालय एवं आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष व मुखिया नीतू कुमारी एवं बीडीओ सत्येंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान मुखिया ने कहा कि शिक्षा ही समाज की असली पूंजी है. यह पुस्तकालय न केवल बच्चों और छात्रों के लिए बल्कि सभी ग्रामीणों के लिए ज्ञान का स्रोत बनेगा. उनका प्रयास है कि गांव के युवाओं को गांव में ही अध्ययन व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का अवसर मिले. बीडीओ ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर खुलने से अब यहां के लोगों को परदर्शिता के साथ सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ पंचायत में हीं मिल सकेगा. यहां के लोगों को अब जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र, विधवा, विकलांगता, वृद्धा पेंशन आदि के आवेदन के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. मौके पर समाजसेवी तरुण कुमार, पंचायत सचिव कमलेश कुमार, जेई गुल्फराज आलम, वार्ड सदस्य वीरेंद्र भंडारी, तेज्यनारायण पासवान, देवन महतो, राम पुकार महतो, शशि साह, गायत्री देवी, जगतारण देवी, माया देवी, राखी देवी, पुनीता कुमारी, ललिता देवी व प्रेमा देवी समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें