एसएसपी ने 210 प्रशिक्षु सिपाहियों को अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की दी जानकारी

पुलिस लाइन केंद्र में मंगलवार को प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षण देते हुए एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस बनने से पहले वाला ज़िन्दगी को त्यागकर अनुशासन में रहना सीखिए.

By VINAY PANDEY | July 22, 2025 7:20 PM
an image

शिवहर: पुलिस लाइन केंद्र में मंगलवार को प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षण देते हुए एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस बनने से पहले वाला ज़िन्दगी को त्यागकर अनुशासन में रहना सीखिए. कहा कि रहन, सहन, बोलचाल, सबकुछ में बदलाव लाइए और आम जनता से संयम से बात करें. तथा मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे. बेवजह कहीं घूमने नहीं जाएंगे. प्रशिक्षण में अपराधियों पर नकेल कसने का भी मंत्र सिखलाया गया. कहा कि अगले एक साल तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. सीतामढ़ी से आए 210 प्रशिक्षु सिपाही को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षण में दिए जाने वाले संदेश में अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा पर जोर देते हुए एसएसपी ने उन्हें यह भी बताया कि वे जनता के प्रति विनम्र और सहायक रहें. इसके अलावा, उन्हें कानून और व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित दिया गया. प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षण में सबसे महत्वपूर्ण संदेशों में अपने वरिष्ठों के प्रति आज्ञाकारी रहने, नियमों का पालन करने और अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित रहने तथा वे अपने काम के प्रति समर्पित रहने और किसी भी परिस्थिति में हार न मानने की जानकारियां दी गईं. मौके पर एएसपी प्रेमचन्द्र सिंह समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version