सीतामढ़ी. जिले के परसौनी प्रखंड के भुल्ली गांव में समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान द्वारा किसान बैठक किया गया. मौके पर किसानों को जलवायु परिवर्तन व धान कि खेती के दौरान जल प्रबंधन की चुनौतियों से निबटने के लिए फील्ड वाटर ट्यूब के उपयोग एवं उसके लाभों के बारे में जानकारी दी गई. संस्थान के कर्मियों ने बताया कि फील्ड वॉटर ट्यूब अत्यंत सरल व उपयोगी तकनीक है, जिससे किसान धान की खेती के दौरान खेत में मौजूद जल की सटीक गहराई को माप सकते हैं. इसके उपयोग से जल की बर्बादी रोकी जा सकती है. साथ ही फसल की पैदावार में सुधार होता है. बताया कि इस तकनीक से जल संरक्षण के साथ उर्वरक व कीटनाशकों का भी प्रभावी उपयोग सुनिश्चित होता है.
संबंधित खबर
और खबरें