किसानों को फील्ड वाटर ट्यूब के उपयोग एवं उसके लाभों के दी गई जानकारी

जिले के परसौनी प्रखंड के भुल्ली गांव में समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान द्वारा किसान बैठक किया गया.

By VINAY PANDEY | July 28, 2025 6:53 PM
an image

सीतामढ़ी. जिले के परसौनी प्रखंड के भुल्ली गांव में समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान द्वारा किसान बैठक किया गया. मौके पर किसानों को जलवायु परिवर्तन व धान कि खेती के दौरान जल प्रबंधन की चुनौतियों से निबटने के लिए फील्ड वाटर ट्यूब के उपयोग एवं उसके लाभों के बारे में जानकारी दी गई. संस्थान के कर्मियों ने बताया कि फील्ड वॉटर ट्यूब अत्यंत सरल व उपयोगी तकनीक है, जिससे किसान धान की खेती के दौरान खेत में मौजूद जल की सटीक गहराई को माप सकते हैं. इसके उपयोग से जल की बर्बादी रोकी जा सकती है. साथ ही फसल की पैदावार में सुधार होता है. बताया कि इस तकनीक से जल संरक्षण के साथ उर्वरक व कीटनाशकों का भी प्रभावी उपयोग सुनिश्चित होता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version