sitamarhi news: किसानों ने समस्याओं से कराया अवगत

किसान कल्याण संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद व सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

By VINAY PANDEY | April 16, 2025 9:55 PM
an image

डुमरा. पुनौराधाम में कृषि विभाग के तत्वाधान में किसान कल्याण संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद व सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने किसानों से सीधा संवाद कर उनकी वर्तमान स्थिति व कृषि कार्यों में आने वाली चुनौतियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसान कल्याण संवाद कार्यक्रम की शुरुआत पुनौरा धाम से करना इस कारण उपयुक्त है क्योंकि यह वही स्थान है जहां आदि-कृषक विदेह राज जनक ने हल चलाकर कृषि परंपरा की नींव रखी थी व जहां से मां सीता का प्रादुर्भाव हुआ था. कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न किसानों से संवाद कर उनकी समस्या व मांग पर उचित कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत की लगभग 46 प्रतिशत आबादी व बिहार की 88 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या कृषि पर निर्भर है. फसल विविधीकरण से उत्पादन, उत्पादकता व किसानों की आय बढ़ेगी तथा किसान सशक्त बनेंगे. प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत एक सौ आकांक्षी जिलों में सतत कृषि को बढ़ावा दिया जा रहा है. बजट 2024-25 में 32 फसलों व बागवानी कृषि से संबंधित 109 उच्च उत्पादकता व जलवायु अनुकूल किस्मों को रिलीज किया गया है. फूलों की खेती को शत-प्रतिशत प्रतिशत निर्यात नीति के तहत बढ़ावा दिया जा रहा है. — किसानों को उत्पादों के लिए मिलेगा बाजार

पुनौराधाम परिसर स्थित सीता प्रेक्षा गृह में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान किसानों ने खेती-बारी से संबंधित अपना अनुभव साझा करते हुए कृषि मंत्री से उत्पादों के लिए बाजार व कोल्ड स्टोरेज समेत अन्य मांग की. डुमरा के किसान रामलाल महतो ने स्ट्रॉबेरी की खेती के संबंध में अपना अनुभव साझा करते हुए मिनी कोल्ड स्टोरेज की मांग की. वहीं पुष्पा कुमारी ने मशरूम की खेती को लेकर बताया कि पिछले सात-आठ वर्षो से मशरूम की खेती कर रहे हैं. इसके लिए प्लांट चालू करने के लिए विद्युत विभाग को आवेदन दिए लेकिन उनके द्वारा आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया. इसी तरह बोखरा के ममता कुमारी मशरूम की खेती के लिए बाजार उपलब्ध कराने की मांग की. मनियारी के किसान प्रेमचंद्र सिंह ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व विद्युत विभाग तार व पोल लगा दिया, पर आपूर्ति नहीं किया. जबकि बिजली बिल आना शुरू हो गया. रामगणेश महतो ने जिले में निर्धारित दर पर खाद की बिक्री नहीं होने की बात कही. बथनाहा के किसान जयप्रकाश सिंह ने समूह में किये जा रहे मिलेटस की खेती पर अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने मिलेटस तैयार करने के लिए मशीन व इसके बिक्री के लिए बाजार की मांग की. वहीं नंदलाल महतो ने फूल की खेती के लिए स्थानीय स्तर पर फूल मंडी व पटना के फूल मंडी में भी यहां के फूल बिक्री हो ऐसी व्यवस्था कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version