डुमरा. पुनौराधाम में कृषि विभाग के तत्वाधान में किसान कल्याण संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद व सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने किसानों से सीधा संवाद कर उनकी वर्तमान स्थिति व कृषि कार्यों में आने वाली चुनौतियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसान कल्याण संवाद कार्यक्रम की शुरुआत पुनौरा धाम से करना इस कारण उपयुक्त है क्योंकि यह वही स्थान है जहां आदि-कृषक विदेह राज जनक ने हल चलाकर कृषि परंपरा की नींव रखी थी व जहां से मां सीता का प्रादुर्भाव हुआ था. कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न किसानों से संवाद कर उनकी समस्या व मांग पर उचित कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत की लगभग 46 प्रतिशत आबादी व बिहार की 88 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या कृषि पर निर्भर है. फसल विविधीकरण से उत्पादन, उत्पादकता व किसानों की आय बढ़ेगी तथा किसान सशक्त बनेंगे. प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत एक सौ आकांक्षी जिलों में सतत कृषि को बढ़ावा दिया जा रहा है. बजट 2024-25 में 32 फसलों व बागवानी कृषि से संबंधित 109 उच्च उत्पादकता व जलवायु अनुकूल किस्मों को रिलीज किया गया है. फूलों की खेती को शत-प्रतिशत प्रतिशत निर्यात नीति के तहत बढ़ावा दिया जा रहा है. — किसानों को उत्पादों के लिए मिलेगा बाजार
संबंधित खबर
और खबरें