डुमरा. राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत रब्बी गेंहू फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण सोमवार को उप निदेशक सांख्यिकी शशि भूषण ने किया. इस दौरान उन्होंने परसौनी प्रखंड के मदनपुर पंचायत स्थित बेनीपुर गांव में पहुंच कर किसान लालबाबू यादव के खेत में लगे गेहूं फसल की कटनी किया. बताया गया कि फसल कटाई प्रयोग उत्पादन एवं उपज दर क्षति के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इसके अंतर्गत कटनी का प्रयोग संभावित रैंडम पद्धति से निकालकर प्लॉट का चयन किया जाता है, जिसमें प्लॉट का कट साइज 10 मीटर लंबा एवं 5 मीटर चौड़ा यानी कुल 50 वर्ग मीटर में किया जाता है. 50 वर्ग मीटर में किए गए कटनी में कुल 20 किलो 6 सौ ग्राम गेंहू का उपज पाया गया. जिसका प्रति हेक्टेयर 41.20 क्विंटल उत्पादन का आकलन हुआ. मौके पर जिला सांख्यिकी अधिकारी लखी राम मुर्मू, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी रणधीर कुमार, रविशंकर कुमार व आमोद कुमार समेत अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें