sitamarhi news: समाज को शिक्षित व संघर्षशील होने की दी प्रेरणा
सोमवार को लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एवं लोजपा (रा) एससी- एसटी के जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान की अध्यक्षता में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई.
By VINAY PANDEY | April 14, 2025 9:16 PM
पुरनहिया: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनौल सुल्तान मिडिल स्कूल के प्रांगण में सोमवार को लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एवं लोजपा (रा) एससी- एसटी के जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान की अध्यक्षता में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब एवं स्व. रामविलास पासवान के तैल चित्रों पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही कटैया बांध को पद्मा विभूषण स्व. रामविलास पासवान के का नाम पर चौक रखा गया. वहीं लोजपा रा के जिलाध्यक्ष ने बाबा साहेब के पद चिन्हों से लोगों को रूबरू कराया और समाज को शिक्षित व संघर्षशील होने का प्रेरणा दिया गया. साथ ही अपनी पार्टी के विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट से लोगों को अवगत कराया गया. मौके पर प्रदेश महासचिव सह शिवहर जिला प्रभारी बबन सिंह, प्रदेश सचिव सह जिला उप प्रभारी शिवहर हरजितू पासवान, तरियानी प्रखंड अध्यक्ष शिवजी सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नासिम खान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिपक कुमार समेत कई मौजूद थे.
पुरनहिया : भाजपा कार्यकर्ताओं ने बखार चंडिहा पंचायत के पिपराही पुनर्वास गांव में बूथ न.12 पर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार के अध्यक्षता में मनाया गया.इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल अध्यक्ष ने कहा की भाजपा गठबंधन की सरकार ने 1990 में बाबासाहेब को भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा.साथ ही संसद भवन में उनके प्रतिमा को स्थापित किया. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के द्वारा बाबा साहेब से जुड़े हुए पांच स्थल को पंचतीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया गया.जिला महामंत्री विनय सिंह ने बाबासाहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की वे भारत के संविधान निर्माता के साथ समरसता के पक्षधर थे. वहीं जिलामंत्री शिवलला सिंह ने कहा की संविधान निर्माता बाबासाहेब को कांग्रेस ने बार बार अपमानित किया.साथ ही चुनाव में उन्हें हराकर संसद में जाने से भी रोका. कांग्रेस अपने पूरे शासनकाल में उनको भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया. मौके पर मंडल महामंत्री मुकेश सिंह, उपाध्यक्ष सुशांत शेखर, जीतेन्द्र सिंह, मंत्री अनिल कुमार, मधुरेंद्र कुमार, पंचायत अध्यक्ष अवधेश साह, बूथ अध्यक्ष मंजय साह, मुकुल साह, रविशंकर शुक्ला, ग्रामीण मनोज राम, पप्पू राम, संजीव राम, बब्लू राम, कपिलेश्वर पासवान, सुकेश्वर पासवान, चुनचुन राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .