शिवहर: समाहरणालय के संवाद कक्ष में मंगलवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से संबंधित बैठक आयोजित की गई. जिसमें डीएम ने डीडीसी एवं एसडीएम को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा जिले में संचालित नल जल योजना का निरीक्षण करने का निर्देश दिया . डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं विद्युत प्रमंडल शिवहर को प्रत्येक पंचायत में कृषि भूमि पर विद्युत कनेक्शन हेतु कैम्प का आयोजन करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को आकस्मिक फसल योजना का लाभ किसानों को देने के लिए किसानों के बीच कैंप लगाने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार, सीएस डॉ दीपक कुमार, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्वेता सुमन समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें