डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर निर्देश जारी कर दिया है. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुरुवार से यानि 27 फरवरी से 8 मार्च तक किया जायेगा. उक्त दोनों परीक्षाओं के व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं का स्वच्छ, कदाचारमुक्त व गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन का कार्य डीएम व डीइओ के नियंत्रण व अनुश्रवण में संपादित होगा. इसको लेकर जिले में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. बताया गया है कि इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक ही पाली में पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न पांच बजे तक किया जायेगा. — इंटर के लिए निर्धारित मूल्यांकन केंद्र
संबंधित खबर
और खबरें