Sitamarhi : जीएनएम आत्महत्या कांड में जांच समित ने रिपोर्ट सौंपी
सदर अस्पताल के जीएनएम आशीष शर्मा द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच द्वि-सदस्यीय समिति ने पूरी कर ली है.
By RANJEET THAKUR | July 5, 2025 10:20 PM
सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के जीएनएम आशीष शर्मा द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच द्वि-सदस्यीय समिति ने पूरी कर ली है. रिपोर्ट से सदर अस्पताल की पूर्व उपाधीक्षक डॉ सुधा झा बुरी तरह फंसती नजर आ रही है. उनके खिलाफ लगाए गए विभिन्न आरोपों की पुष्टि होने की बातें कही गई है. जांच रिपोर्ट के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव उपेन्द्र राम ने डॉ झा से विभिन्न बिंदुओं/आरोपों पर उनका जवाब मांगा है. निर्धारित अवधि के अंदर जवाब नहीं देने पर विभाग के द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डीएम ने गठित की थी जांच टीम
गौरतलब है कि 15 मई 25 को सदर अस्पताल के जीएनएम आशीष शर्मा किराए के मकान में खुदकुशी कर ली थी. इस घटना से आक्रोशित कर्मियों ने सदर अस्पताल में काफी बवाल किया था. तब डीएम रिची पांडेय खुद अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली थी. घटना के विरोध में सदर अस्पताल के कर्मी हड़ताल पर चले गए थे. हालांकि डीएम की पहल पर और समुचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर ली थी. डीएम पांडेय पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की थी. उक्त टीम की रिपोर्ट डीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई थी, जिसके आलोक में डॉ झा से जवाब मांगा गया है.
डॉ झा पर अवैध वसूली समेत चार आरोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .