सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर मंगलवार को एसएफसी के दो गोदामों की जांच की गई. डुमरा में गोदाम की जांच डीएसओ निशिकांत ने की. वैसे इस संबंध में उनसे कोई जानकारी नहीं मिल सकी. खबर मिली है कि गत दिन डुमरा गोदाम की जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिली थी. उसी रिपोर्ट के आलोक में एक बार फिर गोदाम की जांच की गई. इधर, सदर एसडीओ संजीव कुमार ने सोनबरसा में एसएफसी गोदाम की जांच की. — जिले के सभी गोदामों की जांच गौरतलब है कि इससे पूर्व डीएम ने अधिकारियों को जिले में एसएफसी के सभी गोदामों की जांच का आदेश दिया था. 17 गोदामों की जांच के लिए 17 टीमें गठित की गई थी. डीएम ने अधिकारियों से भौतिक रूप से गोदाम में उपलब्ध खाद्यान्न की जांच करने के साथ ही खाद्यान्न के गबन व क्षति के बारे में विस्तृत रूप से रिपोर्ट देने की बात कही थी. बताया गया है कि सभी अधिकारियों द्वारा गोदामों की जांच कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी गई है. — किसने, किस गोदाम की जांच की डीएम के आदेश के अनुसार, बैरगनिया में गोदाम की जांच जिला योजना पदाधिकारी द्वारा की गई है, तो बाजपट्टी में डीटीओ, बथनाहा में एडीएम आपदा, बेलसंड में स्थानीय एसडीओ, डुमरा में सदर एसडीओ, मेजरगंज में जिला कल्याण पदाधिकारी, नानपुर में डीसीएलआर पुपरी, परिहार में एडीएम, विभागीय जांच, सोनबरसा में पीजीआरओ बेलसंड समेत अन्य गोदामों की जांच विभिन्न अधिकारियों को सौंपी गई थी.
संबंधित खबर
और खबरें