Sitamarhi : सीतामढ़ी. आजकल चोरों ने नये-नये हथकंडे लगाकर चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं. पहले घर व जेनरल किराना दुकान में घुसकर चोरी का अंजाम देते थे. अब ट्रक लगाकर लोहे की चोरी कर घटना का अंजाम दे रहा है. ऐसा ही मामला पटना के एक बड़े लोहे के व्यवसायी के गोदाम से चोरों ने ट्रक लगाकर लोहे की चोरी कर सीतामढ़ी में सप्लाई कर दिया. इसका खुलासा तब हुआ जब चोरी में शामिल एक चोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ में गिरफ्तार चोर ने बताया कि चोरी हुई लोहा डुमरा थाना के एक चौकीदार के पुत्र के घर पर रखा गया है. गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पटना पुलिस ने डुमरा थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के आजमगढ़ गांव के चौकीदार राम लगन राय के घर पर छापेमारी की. वहां से भारी मात्रा में चोरी की लोहा बरामद किया गया. हालांकि छापेमारी की भनक सुनकर चौकीदार राम लगन राय अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, चौकीदार के पुत्र राजेश कुमार पिता की जगह पर डुमरा थाना में ड्यूटी करता था. वह थाना की गश्ती गाड़ी का भी चालक था. बताते चले की चौकीदार का बड़ा पुत्र शिवजी राय गांव में ही अपने घर पर ग्रिल बिल्डिंग का दुकान चलाता है. वह, चोरी का लोहा खरीद कर व चोरी कर सामान बनाकर बिक्री करता है. पटना पुलिस ने बरामद लोहा को जब्त कर ले गयी है. बताया गया है कि चौकीदार राम लगन रहा है पूर्व से ही विवादों के घेरे में रहा है. कुछ वर्ष पूर्व चौकीदार अपने परिवार के सहयोग से अपने ही पुत्रवधु की गला दबाकर हत्या कर दिया था. इस मामले में तत्कालीन एसपी हरकिशोर राय ने चौकीदार को निलंबित कर दिया था. उधर, एसपी अमित रंजन ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है. इस मामले में जानकारी प्राप्त कर आगे कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें