ईद-उल-अजहा त्याग, कुर्बानी और इंसानियत का पैग़ाम है : मिस्बाही

प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को बकरीद(ईद-उल-अजहा) का त्योहार पूरी श्रद्धा, उल्लास और शांति के साथ मनाया गया.

By VINAY PANDEY | June 7, 2025 6:48 PM
an image

परसौनी. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को बकरीद(ईद-उल-अजहा) का त्योहार पूरी श्रद्धा, उल्लास और शांति के साथ मनाया गया. क्षेत्र के प्रमुख ईदगाह इमाम अहमद रजा परसौनी बाजार, शाही ईदगाह परसौनी मैलवार, धुरवार, देमा, धनहरा, सरखौली, कन्हौली और भुल्ली में सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. परसौनी बाजार स्थित इमाम अहमद रजा ईदगाह में सुबह 7:15 बजे नमाज अदा की गयी. नमाज की अगुवाई इमाम मुफ्ती नेमतुल्लाह मिस्बाही ने की. उन्होंने ईद-उल-अजहा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, ईद-उल-अजहा त्याग और बलिदान का त्योहार है. यह पर्व हमें खुदा की राह में कुर्बानी देने की प्रेरणा देता है. इस दिन हमें आपसी भाईचारे, अमन और इंसानियत की मिसाल पेश करनी चाहिए. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और क्षेत्र में अमन-चैन की दुआ मांगी. मौके पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय पुलिस बल के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील रहे. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version