Sitamarhi: छह मई को भव्य रूप से मनेगा जानकी जन्मोत्सव

जानकी नवमी के उपलक्ष्य में भव्य रूप से जानकी जन्मोत्सव मनाने को लेकर जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम जानकी मंदिर में तैयारी शुरू हो गयी है.

By DIGVIJAY SINGH | April 26, 2025 7:18 PM
an image

— पांच को पुनौरा धाम से निकलेगी पंचकोसी परिक्रमा सह निशान शोभा यात्रा — रंगीन बल्बों व फूलों से सजेगा पुनौरा धाम मंदिर Sitamarhi: सीतामढ़ी. जानकी नवमी के उपलक्ष्य में भव्य रूप से जानकी जन्मोत्सव मनाने को लेकर जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम जानकी मंदिर में तैयारी शुरू हो गयी है. जानकी जन्मोत्सव को वृहद रूप से मनाने को लेकर शनिवार को श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष महंत कौशल किशोर दास की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में न्यास समिति की बैठक हुई. बैठक में जानकी जन्मोत्सव को लेकर मंदिर को सजाने व संवारने समेत मंदिर परिसर की साफ-सफाई पर चर्चा की गयी. पुनौरा धाम जानकी मंदिर को रंगीन बल्ब एवम फूलों से सजाने के लिए तैयारी की जा रही है. वहीं, मूर्तिकारों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने जन्मोत्सव को लेकर विमर्श किया. पंचकोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति की चर्चा हुई. वहीं, मंदिर की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार से संपर्क किया गया. मंदिर के महंत कौशल किशोर दास की अगुआई में पांच मई को पुनौरा धाम से पंचकोसी परिक्रमा निकाली जायेगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु व साधु-संत शामिल होंगे. रथ पर सवार मां जानकी के जन्म से संबंधित मूर्ति होगी. इसमें हल जोतते हुए राजा जनक के साथ अन्य देवी-देवताओं की झांकी होगी. परिक्रमा में जानकी जी का डोला यात्रा मंदिर परिसर से पुंडरीक आश्रम होते हुए पंच मंदिर चौक से खैरवा चौक, इस्लामपुर व कचबछीपुर होते हुए हलेश्वर नाथ मंदिर पैदल जायेगी, जहां सभी साधु-संतो व भक्तों के लिये भंडारा की व्यवस्था हलेश्वर नाथ मंदिर द्वारा की जायेगी. यात्रा वहां से भवदेवपुर होते हुए वापस पुनौरा जानकी मंदिर पहुंचेगी. वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी को मंदिर के गर्भगृह में दिन के ठीक 12.00 बजे जयकारे के साथ जानकी जी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. सीता कुंड पर महाआरती का आयोजन होगा. बैठक में मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष महंत कौशल किशोर दास, सह सचिव प्रो उमेश चंद्र झा, कोषाध्यक्ष मनमोहन कौशिक, सदस्य रघुनाथ प्रसाद, राम शंकर शास्त्री, मुकेश उर्फ मनोज सिंह, श्रवण कुमार एवं जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी राम कुमार दास समेत अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version