बाढ़ नियंत्रण को लेकर संयुक्त कमेटी गठित

बाढ़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. इस संदर्भ में मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बाढ़ आपदा एवं उसके नियंत्रण को लेकर बीडीओ चंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By VINAY PANDEY | June 26, 2025 6:59 PM
an image

मेजरगंज. बाढ़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. इस संदर्भ में मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बाढ़ आपदा एवं उसके नियंत्रण को लेकर बीडीओ चंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें बाढ़ नियंत्रण को लेकर विमर्श किया गया. सीओ विनिता ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण को लेकर संयुक्त कमेटी गठित की गई है, जिसमें प्रियंका कौशिक वरीय उप समाहर्ता, सीओ विनिता, नूपुर सिहासिनी, आर्मी कमांडेंट, जनप्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी शामिल हैं. वहीं, आपदा नियंत्रण हेतु आपदा मित्र द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बोतल एवं थर्मोकोल की सहायता से लाइफ जैकेट बनाने का ट्रेनिंग दिया जाएगा. साथ हीं बाढ़ के समय आपातकाल स्थिति से निबटने के लिए नाव उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को लिखा गया है. सीओ ने बताया कि इस संदर्भ में उक्त कमेटी द्वारा रसूलपुर में कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया, जहां बागमती परियोजना द्वारा बंबू पाइलिंग की बैरिकेडिंग कर बोरी में बालू डालकर कटाव रोकने का उपाय हो रहा है. उन्होंने बताया कि कटाव नियंत्रण को लेकर बोल्डर पाइलिंग की जरूरत है जो संभवत: अगले वर्ष से शुरू होगा. अधिकारियों ने बागमती घाट का निरीक्षण कर संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ चंदन कुमार, सीओ विनिता, थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर ललित कुमार, बीपीआरओ विशाल राव, मुखिया राघवेंद्र कुमार सिंह, सोहन पासवान, राजू स्वर्णकार, ओमप्रकाश साह, केशव सिंह, धर्मेंद्र यादव, विवेक सिंह व प्रखंड समन्वयक सभी राजस्व कर्मचारी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version