सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को महिला थाने की पुलिस ने पटना से बरामद की है. अपर थाना प्रभारी रुपा कुमारी ने बताया कि इस मामले में थाने में कांड संख्या 11/25 दर्ज करायी गयी थी. अपहृता के बड़े भाई द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.जांच में पता चला कि आरोपित सूरज कुमार नाबालिग लड़की को लेकर पटना में रह रहा है. तत्काल पुलिस बल के साथ पटना जाकर लडकी को बरामद कर लिया. बाद में लड़की की मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान दर्ज करवाया गया. आरोपित गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के भासर गांव से संजय कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया गया कि संजय को जमानत अवधि समाप्त होने के बावजूद कोट से जमानत समय नहीं लेने के कारण गिरफ्तार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें