सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के कोम्हरा बिशनपुर गांव में चोरी की एक संगीन वारदात सामने आई है. जिसमें अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात, नकदी व मोबाइल चोरी कर ली. घटना 4 मई को हुई थी, लेकिन प्राथमिकी 27 जून को दर्ज की गई. –4 मई को हुई थी चोरी की वारदात प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कोम्हरा विशनपुर गांव निवासी साजन कुमार, पिता विनोद राय ने बताया कि 4 मई की रात उनका पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था. रात लगभग 3 बजे जब वह पानी पीने के लिए उठे, तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और पेटी का ताला टूटा हुआ था. पीड़ित के अनुसार, चोर पेटी में रखे सोने का नथिया व टॉप सहित अन्य लाखों किमत के आभूषण व 50,000 नगद और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. साजन ने बताया कि इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को तत्काल दी गई थी, परंतु प्राथमिकी दो माह बाद दर्ज की गई, जिससे पीड़ित परिवार में आक्रोश है. उनका सवाल है कि जब घटना की जानकारी समय रहते दी गई थी, तो पुलिस काे समय रहते जांच करनी चाहिए. हालांकि, डुमरा थानाध्यक्ष का कहना है कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें