विधायक ने किया बागमती नदी के दाएं तटबंध के सुदृढ़ीकरण व कालीकरण कार्य का शिलान्यास

बागमती नदी के दाएं तटबंध के सुदृढ़ीकरण व तटबंध शीर्ष के कालीकरण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने शिलापट्ट का अनावरण कर व फीता काटकर शिलान्यास किया.

By VINAY PANDEY | July 18, 2025 7:22 PM
feature

रुन्नीसैदपुर. एनएच-22 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ के जनाढ़ से बलुआ डुमरा चौक तक बागमती नदी के दाएं तटबंध के सुदृढ़ीकरण व तटबंध शीर्ष के कालीकरण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने शिलापट्ट का अनावरण कर व फीता काटकर शिलान्यास किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक सह जेपी सेनानी उमाशंकर प्रसाद सिंह व मंच संचालन भाजपा के रुन्नीसैदपुर दक्षिणी मंडल के मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की. विधायक ने कहा कि यह निर्माण कार्य रुन्नीसैदपुर के विकास के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होगा. बताया कि इस कार्य के पूरा होने से प्रखंड क्षेत्र के मधौलशानी, तिलकताजपुर, बलुआ, गिद्धाफुलवरिया,सिरखिरिया समेत अनेक पंचायत के लोगों को हीं नहीं बल्कि शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर के लोगों को भी आवागमन में काफी सुविधा होगी. वे बागमती के बांये तटबंध के सुदृढ़ीकरण व कालीकरण कार्य के लिए भी प्रयासरत हैं. जल्द हीं सफलता मिलने की उम्मीद है. विधान पार्षद रेखा कुमारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार द्वारा कराए गये विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की. पेंशन राशि 11 सौ करने व 125 यूनिट फ्री बिजली दिये जाने को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. इस क्रम में स्थानीय लोगों ने विधायक समेत अन्य अतिथियों को पुष्प माला पहना कर स्वागत किया. बताया गया कि इस कार्य पर 28 करोड़ 19 लाख 79 हजार 758 रुपया खर्च होगा. कार्यक्रम मो जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, जिला संगठन प्रभारी हरिद्वार राय पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, रामसकल सिंह साइंस कॉलेज सीतामढ़ी के प्राचार्य त्रिविक्रम नारायण सिंह, पूर्व उपप्रमुख भूपेंद्र नारायण प्रसाद सिंह, लोजपा रामविलास के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार पासवान समेत अन्य ने संबोधित किया. मौके पर जिला महासचिव सुदेश कुमार शाही, प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद महतो, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमोद आनंद, भाजपा के कोआही मंडल अध्यक्ष कामेश्वर राय, लोजपा (रा) नेता राजेंद्र प्रसाद साह, पंसस सरोज कुमार, विनय कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह, पिंटू सिंह, रमाशंकर सिंह, संतोष कुमार साह व दिग्विजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version