बना रही थी रील और आसमान से गिरा ठनका
सीतामढ़ी जिले में मानसून सक्रिय हो गया है. बुधवार सुबह से दोपहर तक जोरदार बारिश हुई. इस बारिश में जिले के परिहार प्रखंड के सिरसिया बाजार निवासी मुखिया राघवेंद्र भगत उर्फ कमल भगत की बेटी सानिया कुमारी अपने पड़ोसी देवनारायण भगत की छत पर नाच-गाकर बारिश का आनंद ले रही थी. उसकी सहेली मोबाइल पर इसका रील बना रही थी. उसी समय अचानक तेज बिजली गिरी. संयोग से यह बिजली थोड़ी दूर पर गिरी, जिससे लड़की बाल-बाल बच गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सतर्क रहने की सलाह भी दे रहे हैं.
सीतामढ़ी में अभी जारी रहेगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अगले चार से पांच दिनों तक जिले में हर दिन न्यूनतम पांच से अधिकतम 20 मिमी बारिश का अनुमान है. बुधवार को सुबह से दोपहर तक तेज बारिश हुई. मानसून की इस मेहरबानी से किसान काफी खुश हैं. इस बारिश के बाद अब धान की रोपाई भी जल्द शुरू हो जाएगी. खेतों में लगी सूख रही धान की नर्सरी और मक्का, मूंग, गन्ना आदि सब्जी की फसलों को संजीवनी मिल गई है. दो दिनों की बारिश के बाद खेतों में लगी फसलें लहलहाने लगी हैं.
Also Read: Viral Video: बारिश में बगैर भिगोए ऑफिस पहुंचाती है ये ‘छतरी वाली बाइक’