Sitamarhi : पुपरी में साहित्योत्सव आज, जुटेंगे कवि साहित्यकार व विद्वान

रामबाबू नीरव के दिशा-निर्देशन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

By DIGVIJAY SINGH | April 12, 2025 6:06 PM
an image

Sitamarhi : पुपरी. नीरव साहित्य परिषद, प्रगतिशील लेखक संघ व हिंदी-उर्दू एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित होनेवाली साहित्योत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परिषद के अध्यक्ष यूएस करूणाकर, सचिव संजय चौधरी, उपाध्याक्ष स्वतंत्र शांडिल्य, कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी व कार्यक्रम संयोजक गौतम कुमार वात्स्यायन ने संयुक्त रूप से बताया कि पुपरी के राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित व दिल्ली सरकार द्वारा मोहन राकेश सम्मान से सम्मानित साहित्यकार रामबाबू नीरव के दिशा-निर्देशन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में प्रतिष्ठित साहित्यकारों, वरिष्ठ समाज सेवियों, प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, श्री नीरव के छठे उपन्यास तिष्यरक्षिता का लोकार्पण, विराट कवि सम्मेलन सह मुशायरा के साथ-साथ मिथिला की सांस्कृतिक विरासत झिझिया तथा जट-जटिन लोक-नृत्य का भी प्रदर्शन किया जायेगा. समारोह में बिहार के प्रतिष्ठित साहित्यकारों तथा विद्वानों की उपस्थिति होगी. मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ साहित्यकार भगवती चरण भारती जहां साहित्योत्सव की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, डाॅ मनोज कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक सह साहित्यकार कवि सम्मेलन सह मुशायरा की अध्यक्षता करेंगे. मौलाना मजहरूल हक उर्दू-फारसी विश्वविद्यालय, पटना के परीक्षा नियंत्रक एक नयी सुबह हिंदी त्रैमासिक पत्रिका के संपादक डॉ दशरथ प्रजापति मुख्य अतिथि, उद्घाटन डाॅ कुमकुम सिन्हा, महिला चिकित्सक एवं अध्यक्षा, लॉयंस क्लब, पुपरी, अतुल कुमार, सचिव रेडक्रास सोसाइटी, रघुनाथ प्रसाद जेपी सेनानी, दिलशाद आइडीएस एडमिशन एडवाइजर द्वारा किया जायेगा. तिष्यरक्षिता का लोकार्पण डाॅ उमेश कुमार शर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी, गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी, डा प्रमोद प्रियदर्शी, विभागाध्यक्ष हिंदी, पीडीडी कॉलेज, बैरगनिया तथा शिवशंकर सिंह वरिष्ठ साहित्यकार मेजरगंज, डाॅ अर्पणा कुमारी अंग्रेजी विभाग आरएसएसम हिला कॉलेज, सीतामढ़ी द्वारा किया जायेगा. अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में विष्णु प्रभाकर पटना, दिनेश चंद्र द्विवेदी, विमल कुमार परिमल, रामशंकर शास्त्री, डाॅ मीनाक्षी मीनल, सुरेश वर्मा, अरूण माया, नैना साहु, अमिताभ सिन्हा दरभंगा, सत्येंद्र मिश्र, जफर इमाम हबीबी, बाल्मीकी कुमार प्रखर, रीना मिश्रा रश्मि, अमीर हामजा, अनमोल सावरन, डाॅ रजि हैदर उजाला, राजू कुमार कर्ण, सुनील झा, केशव देव ठाकुर व एसके सुमन आदि के उपस्थित रहने की संभावना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version