… किसी के सपनों का आकाश बनकर देखिए

कला-संगम एवं पं चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डुमरा स्थित स्वच्छता प्रौद्योगिकी उद्यान में सम्मान समारोह, विचार गोष्ठी सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By VINAY PANDEY | June 22, 2025 7:03 PM
an image

सीतामढ़ी. कला-संगम एवं पं चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डुमरा स्थित स्वच्छता प्रौद्योगिकी उद्यान में सम्मान समारोह, विचार गोष्ठी सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार ने की. संचालन गीतकार गीतेश ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के डीएसपी गौतम कुमार उपस्थित थे. मौके पर चिकित्सक डॉ विकास कुमार एवं डॉ सुनील सुमन को संस्थान द्वारा अंग-वस्त्र, पुष्प-गुच्छ एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं में ग्रामीण चिकित्सक राष्ट्रीय मंच के प्रभारी अध्यक्ष डॉ रामा शंकर सिंह, मुखिया संजीव कुमार बाजितपुरी, शिक्षाविद् रामबाबू सिंह वनगांव, शिक्षक बाल बोध झा, शिवेश मिश्रा, विकास कुमार, शैलेंद्र कुमार खिरहर, सूरज साह, प्रियरंजन राय, गौतम कुमार, सुभाष चंद्र राजकुमार आदि मुख्य थे. द्वितीय सत्र में कवि गोष्ठी का आगाज गीतकार गीतेश की रचना ””मन का मौसम अच्छा है तो हर पल जीत हमारी है”” से हुआ. जलेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की गज़ल””कुछ हौसला कुछ जुनून रख, मन को मत अफलातून रख”” ने माहौल को जवां बना दिया. कृष्णनंदन लक्ष्य की कविता ””आम नहीं खास बनकर देखिए, किसी के सपनों का आकाश बनकर देखिए”” ने भरपूर वाहवाही बटोरी. बाल कवि आदर्श सौरभ, समर राज, चिन्मय भारद्वाज, सुशांत झा, विश्वेश मिश्रा, श्रेयांश राज तथा बाल कवयित्री रिद्धि, इशिका एवं सृष्टि ने अपनी प्रस्तुति से महफिल में इंद्रधनुषी छटा बिखेर दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version