डुमरा: रामनवमी व चैती दशहरा को लेकर प्रशासनिक स्तर से विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर उन्हें विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी बीडीओ, सीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्षों को निरंतर गश्ती करने का निर्देश दिया है. वहीं अनुमंडल क्षेत्र क्षेत्र के विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार के रूप में तीन वरीय अधिकारियों को नामित किया गया है. अपर समाहर्ता संदीप कुमार को सीतामढ़ी सदर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय को पुपरी व डीटीओ स्वप्निल को बेलसंड अनुमंडल क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है.
—समाहरणालय में कार्यरत जिला नियंत्रण कक्ष
इस अवसर पर त्वरित सूचना प्राप्त करने व क्षेत्रों पर नजर रखने को लेकर समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत किया गया है. नियंत्रण कक्ष 8 अप्रैल तक 24 घंटा कार्य करेगा. जिसमें प्रभारी अधिकारी के रूप में एसडीसी आशुतोष श्रीवास्तव व अपर जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही तीन पालियों में कई अधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गयी है.
▪︎ सीतामढ़ी थाना- मुरलिया चक मस्जिद व ईदगाह, मिरचाईपट्टी, महंथ साह चौक, सीताराम चौक, गुदरी बाजार, किरण चौक, बरियारपुर गोट मस्जिद, मोहनपुर, गौशाला चौक, हुसैना मस्जिद, खडका मोड़, जानकी स्थान व चकमहिला
▪︎ पुनौरा थाना- मधुबन, मिर्जापुर, करनहिया, खैरवा, गिरमिशनी, खड़का, बिहारपुर, राघोपुर बखरी, तलखापुर व गौशाला चौक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है