sitamarhi : महिला संवाद कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा : डीएम

समाहरणालय के संवाद कक्ष में बुधवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में महिला संवाद सह जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | April 9, 2025 9:16 PM
an image

शिवहर. समाहरणालय के संवाद कक्ष में बुधवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में महिला संवाद सह जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डीएम ने कहा कि महिलाओं के नजरिए से विकास को समझने के लिए एवं बिहार की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिले के 542 ग्राम संगठनों में किया जाएगा. डीएम ने बीडीओ एवं अन्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि महिला संवाद के सफल आयोजन के लिए सभी पंचायत स्तरीय आयोजन दल की मदद करेंगे. साथ ही महिला संवाद में जीविका दीदियों के साथ-साथ ऐसी महिलाएं भी भाग ले सकेंगी.जो अभी तक जीविका समूह में नहीं जुड़ पाई है. कहा कि दो घंटे के कार्यक्रम में सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा महिलाओं के आकांक्षाओं को दर्ज किया जाएगा एवं महिलाओं के नजरिए से विकास को समझने की कोशिश की जाएगी. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक गुलाम कौसर, डीडीसी बृजेश कुमार, एसडीएम अविनाश कुणाल समेत कई मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version