शिवहर: सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में सोमवार की शाम डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि पिछले 21 जुलाई को आयोजित शासी निकाय की बैठक में प्रस्तावित एजेंडों की प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में डीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले और इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना होगा. तभी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सकेगा. वहीं बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि सदर अस्पताल को पूरी तरह व्यवस्थित की जाएं.ताकि मरीजों के गंभीर स्थिति में भी अस्पताल में इलाज हो सकें. चिकित्सकों द्वारा मरीज को रेफर करने की नौबत ना करनी पड़े. साथ ही प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संसाधनों की व्यवस्था, दवा आपूर्ति की सख्त निगरानी, रोगियों की सुविधाओं में सुधार और अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने पर विशेष बल दिया तथा सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की साफ- सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण और समय पर एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कहीं गई है. साथ ही उक्त बैठक में सर्वसम्मति से प्रमुख रूप से ममता चयन, अस्पताल प्रबंधन एवं मरीजों के हित में किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने यथाशीघ्र शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया गया. मौके पर नगर सभापति राजन नंदन सिंह, उपाधीक्षक डॉ.अरुण कुमार सिंहा, डॉ नूतन माला सिंह, जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार सहित अन्य सदस्य गण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें