सुप्पी. थाना क्षेत्र मनियारी पंचायत अंतर्गत ढेंग गांव के वार्ड नंबर चार में विवाहिता की हत्या कर झाड़ी में शव फेंकने का मामला सामने आया है. घटना शनिवार देर शाम की है. मृतका की पहचान गांव के चंदेश्वर मांझी की 25 वर्षीया पुत्री कविता कुमारी के रुप में की गयी है. मायके वालों के अनुसार, पति कृष्णा मांझी ने ही हत्या को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंंचकर छानबीन की तथा झाड़ी से शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में सोमवार को मृतका की मां शीला देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति कृष्णा मांझी को आरोपित किया है. आवेदन में बताया गया है कि रविवार को दामाद बिदाग़री कराने के बहाने घर आया. घर आने पर पता चला कि पुत्री खेत में रोपनी करने गयी है. जिसके बाद वह भी खेत में चला गया. उसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद दामाद कृष्णा मांझी द्वारा उसकी बेटी की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें