सोनबरसा (सीतामढ़ी) भुतही थाना क्षेत्र की विशनपुर गोनाही पंचायत के मधुबन गांव में अपराधियों ने राजमिस्त्री की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी. उसकी पहचान गांव के वार्ड नंबर एक निवासी मो जलील शेख के पुत्र मो सालिम शेख (36) के रूप में की गयी है. बुधवार को सुबह मुन्नीलाल कर्पूरी कॉलेज के मैदान के पास से खून से सना उसका शव बरामद किया गया. इस दौरान घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के पास से खून लगा पॉलीथिन, कुल्हाड़ी, बाइक व चप्पल बरामद हुआ है. शक के आधार पर महिला समेत तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. तीनों से पूछताछ चल रही है. परिजनों के अनुसार मो सालिम राजमिस्त्री का काम करता था. मंगलवार को सिंहवाहिनी गांव में काम कर पांच बजे घर लौटकर आया. रात्रि आठ बजे मोबाइल पर किसी का कॉल आया. वह अपनी बाइक से निकल गया. काफी देर होने पर परिजन मोबाइल पर कॉल किए, लेकिन रिसीव नहीं हुआ. रात भर परिजन उसे खोजते रहे. बुधवार को सुबह कॉलेज के मैदान के पास खून से लथपथ शव मिलने पर सनसनी फैल गयी. 16 जुलाई को है बेटी की शादी सालिम शेख की मौत से पूरा परिवार मर्माहत है. बेटी की डोली उठने से पहले पिता का जनाजा उठ गया. बड़ी पुत्री फिरदौस खातून की शादी 16 जुलाई को होने वाली है. सालिम सात पुत्रों व दो पुत्रियों का पिता था. पांच भाई व एक बहन में सबसे छोटा था. मां मकबुलन खातून व पत्नी निकहत खातून का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें