श्री जानकी जन्मभूमि न्यास समिति को मिलेगा कानूनी आधार, विधानमंडल सत्र में विधेयक लाएगी राज्य सरकार

Mata Sita Mandir: सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण किया जाएगा. राज्य सरकार इसके लिए गठित न्यास को कानूनी वैद्धता देने के लिए विधेयक लाएगी. यह विधेयक विधानमंडल के 21 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में पेश किया जाएगा.

By Rani | July 9, 2025 11:11 AM
an image

Mata Sita Mandir: सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण किया जाएगा. राज्य सरकार इसके लिए गठित न्यास को कानूनी वैद्धता देने के लिए विधेयक लाएगी. यह विधेयक विधानमंडल के 21 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में पेश किया जाएगा. इसके अलावा सत्र में और भी कुछ महत्वपूर्ण विधेयक आने की संभावना है.

कानूनी वैद्धता को विधेयक की जरूरत

बता दें कि राज्य सरकार ने पुनौरा धाम का नए सिरे से विकास के लिए एक न्यास का गठन किया है. जिसका नाम ”श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति रखा गया है और इसे कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है. अब इस न्यास की नियमावली को कानूनी वैद्धता के लिए विधेयक की जरूरत है.

अगले सत्र में विधेयक पेश की संभावना

मिली जानकारी के अनुसार विधानमंडल के अगले सत्र के पहले ही दिन इससे जुड़ा विधेयक पेश हो सकता है. जानकारी है कि कैबिनेट से मंजूर न्यास समिति के अध्यक्ष राज्य के मुख्य सचिव हैं. बता दें कि इसमें कुल नौ सदस्य होंगे. इस कड़ी में विकास आयुक्त को समिति का उपाध्यक्ष व सीतामढ़ी के जिलाधिकारी को सचिव एवं उप विकास आयुक्त को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

25 जुलाई तक चलेगा सत्र

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को विधानसभा की ओर से 21 जुलाई से शुरू होने वाले सत्र के लिए औपबंधिक कार्यक्रम जारी किया गया है. सत्र शुरू होने के पहले दिन विधेयक और शोक प्रस्ताव के अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक व्यय विवरणी पेश होगा. सदन की यह बैठक 25 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar New Airport: इस जिले से उड़ान भरेंगे छोटे विमान, अब टीम शुरू करेगी सर्वे

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version