श्री बाबा गणिनाथ गोविंद पूजनोत्सव की तैयारी को ले बैठक संपन्न

श्री बाबा गणिनाथ गोविंद पूजन उत्सव समारोह की तैयारी व नयी पूजा समिति के गठन को लेकर मंगलवार को शहर के रिंग बांध स्थित मंदिर परिसर में एक बैठक कानू कल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर साह की अध्यक्षता में हुई.

By VINAY PANDEY | July 30, 2025 7:25 PM
an image

सीतामढ़ी. श्री बाबा गणिनाथ गोविंद पूजन उत्सव समारोह की तैयारी व नयी पूजा समिति के गठन को लेकर मंगलवार को शहर के रिंग बांध स्थित मंदिर परिसर में एक बैठक कानू कल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूजा की तैयारी एवं पूजा समिति के नए सिरे से गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया. उपस्थित लोगों ने सुझाव दिया कि मंदिर से समस्त जिलावासियों समेत पड़ोसी जिला एवं नेपाल तक के लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है. सभी समाज के लोग बढ़-चढ़कर पूजा में सहयोग करते हैं. हमलोगों को सभी के विश्वास एवं भरोसा को कायम रखते हुए अच्छे तरीके से विधिवत पूजनोत्सव समारोह मनाया जाये. पूजा के बाद आय-व्यय का लेखा-जोखा सबों के समक्ष प्रस्तुत होना चाहिए, ताकि लोगों का विश्वास पूजा समिति एवं उनके सदस्यों पर बना रहे. अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को ध्वजारोहण व हनुमान आराधना, 22 अगस्त को नेवतन एवं 23 अगस्त को श्री बाबा गणिनाथ गोविंद पूजनोत्सव समारोह मनाया जायेगा. इसको लेकर एक सशक्त पूजा समिति का गठन किया जायेगा. इसको लेकर आगामी तीन अगस्त, रविवार की दोपहर 02:00 बजे मंदिर परिसर में समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक होगी, जिसमें समिति के गठन के साथ ही पूजा की तैयारी व प्रचार-प्रसार, श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, भोजन, पेयजल व शौचालय समेत सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए योजनायें बनायी जायेगी. बैठक में संगठन सचिव रविंद्र कुमार, महासचिव रामजी साह, महामंत्री अशोक साह, संजय कुमार गुप्ता, धनंजय कुमार, रविशंकर, रामाशंकर, बिहारी शरण, विनोद साह, धर्मवीर गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु साह, नंद किशोर गुप्ता, डॉ अमर नाथ गुप्ता, वीरेंद्र साह, अवध साह, नंद कुमार साह व रामजी समेत अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version