जल संकट के समाधान को लेकर हुई अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की बैठक

प्रखंड क्षेत्र में बने जल संकट की तत्कालीन समाधान को लेकर प्रखंड प्रमुख कक्ष में सोमवार को बीडीओ अमित कुमार अमन की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही कई विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई.

By VINAY PANDEY | July 14, 2025 7:23 PM
feature

चोरौत. प्रखंड क्षेत्र में बने जल संकट की तत्कालीन समाधान को लेकर प्रखंड प्रमुख कक्ष में सोमवार को बीडीओ अमित कुमार अमन की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही कई विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. जिला पार्षद नवल किशोर राउत प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, उपप्रमुख बबलू कापर, पूर्व प्रमुख सह पंसस सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, मुखिया संजय कुमार साह, विजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि दीनबंधु पूर्वे, मुकेश सिंह, पंसस दिलीप मंडल, संतोष पासवान समेत कई जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड क्षेत्र के साथ ही अपने- अपने क्षेत्र में जल संकट से जुड़े समस्या की जानकारी दी. जिला पार्षद राउत ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय रामबाग में 1980 में निर्मित पानी टंकी शोभा की वस्तु बनी हुई है. जबकि उक्त पानी टंकी के कारण प्रखंड क्षेत्र के चोरौत पश्चिमी पंचायत के 6 वार्ड को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नलजल योजना से वंचित रखा गया है. करीब 45 वर्ष से बने इस टंकी से 45 दिन भी पानी की सप्लाई नहीं किया गया है. बीडीओ ने अपील करते हुए कहा कि आपसी समन्वय से हीं इस संकट से उबरा जा सकता है. विद्युत विभाग के जेई रमेश कुमार को निर्देशित करते हुए सभी जल नल को चालू रखने बाधित स्थलों पर अविलंब बिजली कनेक्शन कराने को कहा गया. पीएचडी के जेई दीपक राम को दो दिनों के अंदर सभी सातों पंचायत में अनुकूल कार्य कर जल संकट से अविलंब राहत पहुंचाने का निर्देश दिया गया. वहीं, जनप्रतिनिधियों से जलसंकट निदान को लेकर पहुंचने वाली टीम को सहयोग करने का आग्रह किया गया. साथी हीं इसको लेकर एक टीम गठित किया गया जो मंगलवार को यदुपट्टी, परिगामा, भंटाबारी व चोरौत उत्तरी पंचायत व बुधवार को चोरौत पूर्वी, चोरौत पश्चिमी व बर्री बेहटा में बने नलजल योजना की जांच कर कमी को दूर करते हुए पानी चालू करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीओ रमेश कुमार, मनरेगा पीओ प्रेम कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज झा, पूर्व सरपंच हेमंत शुक्ला, उपमुखिया राजीव पासवान, वार्ड सदस्य बजरंगी मंडल, राकेश मंडल समाजसेवी नथुनी पूर्वे, व नरेश मंडल समेत अन्य जनप्रतिनिधि व कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version