सीतामढ़ी. गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20 वीं वाहिनी की एएचटीयू एवं बीआइटी टीम के सदस्यों ने बाल श्रम के उद्देश्य से दिल्ली के कारखाना में ले जाए जा रहे एक 13 वर्ष के नाबालिग बच्चे को बैरगनिया से मुक्त कराया. उप निरीक्षक वंदना के नेतृत्व में की गयी उक्त कार्रवाई में दो बिचौलिया भी गिरफ्तार हुआ है. दोनों सीतामढ़ी व शिवहर का रहनेवाला है. इसकी सूचना एएसआइ सह सदस्य एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट राजेंद्र सिंह के द्वारा एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) की टीम को दी गयी. टीम के द्वारा मामले की जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर को दी गयी. थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक के द्वारा बाल श्रम के उद्देश्य से ले जाए जा रहे दोनों व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज मामले का अनुसंधानकर्ता बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी कविता कुमारी को बनाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें