बोखड़ा. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पूर्व अपने घर से बाहर सामान लाने निकली एक नबालिग लड़की लापता है. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका है. इसके बाद इस संबंध में लापता नाबालिग लड़की के पिता द्वारा बोखड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया है कि उनकी नबालिग लड़की 16 जून की संध्या पांच बजे घर से कुछ सामान लाने के लिए निकली थी. देर रात तक घर वापस नही लौटने पर खोज बिन किया, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद लड़की के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें